मुंगेली। Poisonous gas in the well: जिले के खेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां कुएं की सफाई के दौरान जहरीली मिथेन गैस के रिसाव से चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Poisonous gas in the well: खेड़ा गांव में एक पुराने कुएं में मोटरपंप के फुटवॉल्व में कचरा फंस गया था, जिसे साफ करने के लिए 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद कुएं में उतरे। कुएं के अंदर मौजूद मिथेन गैस की वजह से उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें बचाने के लिए उनके चाचा, 50 वर्षीय दिनेश निषाद, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कुएं में उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Poisonous gas in the well: घटना की सूचना मिलते ही मुंगेली पुलिस, जिला प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleElephants rampage: रायगढ़ में हाथियों का उत्पात, 5 साल की बच्ची समेत तीन ग्रामीणों की मौत
Next articleHareli Tihar: छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का उत्साह, सीएम हाउस से लेकर गांव-गांव में धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here