सूरजपुर। Poisonous mushrooms: ज़िले के डेडरी गांव में एक ही परिवार के 10 सदस्य जंगल से लाया गया ज़हरीला मशरूम खाकर बीमार हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Poisonous mushrooms: परिवार ने जंगल से मशरूम तोड़कर लाया था, जिसे सभी ने सेवन किया। कुछ ही घंटों के भीतर परिवार के सदस्यों को उल्टी-दस्त, चक्कर और कमजोरी जैसी समस्याएं होने लगीं। इसके बाद हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों की मदद से सभी को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया।

Poisonous mushrooms: जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पीड़ितों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और उपचार जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि जंगली मशरूम खाने से परहेज़ करें, क्योंकि इनमें ज़हरीला तत्व होने की आशंका रहती है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।

Previous articleMLA arrested: कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से विवाद के मामले में गिरफ्तार
Next articleFormer PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश की आईसीटी ने शेख हसीना को सुनाई सजा, भारत में ली है शरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here