स्कूली छात्र – छात्राओं की निकाली गई रैली, विविध प्रतियोगताओं का हुआ आयोजन
बिलासपुर । अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रदीप आर्य थाना सिटी कोतवाली के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद स्कूल खपरगंज में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं नुक्कड नाटक, चित्रकला, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

नुक्कड नाटक में शौर्य ताम्रकार, रोहित घण्टा, अक्षिता शर्मा, गगन देवांगन, लाभांश सराफ ने भाग लिया। चित्रकला में प्रथम स्थान साकार शुक्ला, द्वितीय स्थान श्रृष्टि डडसेना तृतीय स्थान अदिति नामदेव, रंगोली में प्रथम स्थान लाभांश सराफ, द्वितीय स्थान साक्षी दुबे, तृतीय स्थान अनम सिद्धिकी, निबंध में प्रथम स्थान अनम सिद्धिकी, द्वितीय स्थान लोकेश वस्त्रकार ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओे को बिलासपुर पुलिस द्वारा रोटरी क्लब क्राउन एवं पायल एक नया सवेरा सामाजिक संस्था के सहयोग से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार द्वारा नशे से निजात पाने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम पश्चात गोलबाजार, सदर बाजार, तेलीपारा होते हुए रैली निकाली गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हरिशचंद सिंह ठाकुर, सउनि भानु पात्रे, सीता साहू, प्र.आर. निर्मल सिंह, परमेश्वर सिंह, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेमलाल सूर्यवंशी, तदवीर सिंह, समर बहादुर सिंह, रंजीत खरे, अजय शर्मा, रंजीत खाण्डे, धर्मवीर सिंह, स्वामी आत्मानंद स्कूल कीे प्राचार्य राजी गुप्ता, रोटरी क्लब क्राउन की अध्यक्ष श्रीमती निरू बिस्ट, आयुषी अग्रवाल, वंशिका बेरीवाल, सुनीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष पायल लाठ, चंचल सलूजा, वार्ड पार्षद शहजादी कुरैशी, सुरेश नंदनी ठाकुर व छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Previous articleनशा मुक्ति आज के समय की आवश्यकता , केवी ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
Next articleCG NEWS: एक छिपा सच देश में तूफान लाएगा… केरल स्टोरी के मेकर्स अब ला रहे बस्तर स्टोरी, लाल रंग में रंगा पोस्टर आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here