बलरामपुर। Policeman Suspended : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव बैंकर ने कड़ा एक्शन लिया है। इन पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद SP ने तत्काल प्रभाव से एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI), एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
राजपुर थाने के पुलिसकर्मी शामिल
Policeman Suspended : निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मी राजपुर थाने में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, 12 जून 2025 को राजपुर थाने के सामने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चेकिंग की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान इन पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंची।
Policeman Suspended : निलंबन आदेश जारी करते हुए SP वैभव बैंकर ने साफ तौर पर कहा, पुलिस विभाग में ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें मिलने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। निलंबन के साथ-साथ इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अन्य कर्मचारियों के लिए भी यह संदेश दिया है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।

