रायपुर। Political controversy: एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस विवादित बयान के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने इस धमकी की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है। सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए इस बयान को ‘अक्षम्य’ और ‘कानूनन अपराध’ बताया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Political controversy: वीडियों में सिंहदेव ने कहा कि “लोकतंत्र में हिंसा और हिंसक भाषा की कोई जगह नहीं हो सकती। इस तरह की धमकियां न सिर्फ निंदनीय हैं, बल्कि देश के कानून और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं।” उन्होंने आगे कहा “BJP और RSS का असली चेहरा अब जनता के सामने आ रहा है। ये लोग अपराधी और आतंकी मानसिकता को शरण दे रहे हैं। देश को नफरत नहीं, मोहब्बत की ज़रूरत है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। पार्टी नेताओं ने यह भी संकेत दिए हैं कि वे इस बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बयान को लेकर जबरदस्त हलचल मच घई है।

