जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और एमसीबी प्रेस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर 

एमसीबी।  जिले के जनपद पंचायत खड़गवां के दूरस्थ ग्राम पंचायत कटकोना के आश्रित ग्राम नेवारीबहरा के प्राथमिक शाला में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक  श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रशासन, स्वस्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग तथा एमसीबी प्रेस क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग गुरूदयाल पंडो ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां अध्यक्ष सोनवती उर्रे, कटकोना सरपंच भुनेश्वरी सिंह, पूर्व सरपंच प्रेमनारायण तथा जरौंधा सरपंच प्रदीप राम, रामलाल साहू, अरूणोदय पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में इनके अलावा पुलिस विभाग से चलित थाना, खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण दल, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग तथा साई दरबार चित्रगुप्त धाम के द्वारा नेकी की दीवार के स्टॉल भी लगाये गये थे।

ग्राम नेवारी बहरा में 41 पंडो परिवार के 180 सदस्य निवासरत हैं जिनमें से 27 परिवारों को वन अधिकार पट्टा प्राप्त है। ग्राम में 97 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। 36 परिवार के पास राशन कार्ड है। धान बेचने वालों की कुछ संख्या 17 है।उन्होंने कुल 992 क्विंटल धान बेचा है। 16 परिवार मनरेगा से लाभांवित हैं। 8 परिवारों के पास प्रधानमंत्री आवास है।  पेंशनधारियों की 6 संख्या है। 41 परिवारों के केवल 19 बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें लड़कों की संख्या 10 तथा लड़कियों की संख्या मात्र 9 है।

स्वास्थ्य मंत्री ने  स्टाॅलों का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपना ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट सामान्य आई। इसके बाद उन्होंने शिविर स्थल में लगाए गए एकीकृत बाल विकास परियोजना, वन विभाग, खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर एवं चलित थाना खड़गवां का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

शिविर को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा नेवारीबहरा मेरे लिए कोई नया गांव नहीं है। मैं यहां अनेकों बार आया हूं, विधायक था तब भी आता रहा, नहीं था तब भी आता रहा और अब स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद मैं यहां दूसरी बार आ रहा हूं। रविवार को सुबह बारिश होने की वजह से शिविर थोड़ी देर प्रारंभ हुआ। उन्होंने प्रेस क्लब एमसीबी और ग्रामीणों की मांग पर सरसताल मुख्य मार्ग से नेवारीबहरा पहुंच मार्ग को डामरीकरण, सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाने की घोषणा की। उन्होंने प्रेस क्लब की मांग पर 15 दिनों के भीतर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना किए जाने के साथ अस्थि रोग मरीजों के लिए सी आर्म मशीन लगाए जाने की घोषणा की। मनेंद्रगढ़ में कैंसर रिसर्च सेंटर भी खुलेगा।

साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने की बात कही, जिसके लिए तत्काल उन्होंने अपने निज सचिव को बुलाकर तत्संबंध में सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने नेवारीबहरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो काम शासन-प्रशासन को करना चाहिए वह काम पत्रकारों ने किया है।  उन्होंने शिविर से प्रेरणा लेने और स्वास्थ्य अमला को पहुंचविहीन इलाकों में जहां बैगा, पण्डो, कोरवा, कोड़ाकू जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर इलाज व्यवस्था को पूरे प्रदेश में दुरूस्त करने की बात कही, जिससे पहुंचविहीन इलाकों में रहने वालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उनके गांव में ही मिल सकेगी। जिसमें डाक्टर, नर्स, जांच उपकरण तथा संबंधित बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पीडीएस वितरण में होने वाली परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था, पण्डो जनजाति के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन की घोषणा, विधानसभा क्षेत्र कटकोना में 10 हैंडपंप लगवाने एवं एमसीबी प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन में मुख्य मार्ग से भवन तक पहुंचने के लिए सड़क तथा क्लब परिसर में पानी की व्यवस्था कराए जाने की भी घोषणा की।

जनजातियों की आय के बढ़ाने के उपाय करने विभागों को  निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से  कहा कि ग्रामवासियों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाने के उपाय करें। पशुपालन विभाग से कुक्कुट पालन, बकरी पालन तथा शूकर पालन योजनाओं से जोड़कर इनकी आय में वृद्धि करें। साथ ही साथ इनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एनआरएलएम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के 10-10 समूह बनाककर कार्ययोजना तैयार करने कहा।

कृषि विश्वविद्यालय जिले के लिए बड़ी खुशखबरी

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने इस बजट सत्र में जिले के खड़गवा क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। इससे यहां के किसानों को उन्नत किस्म के खाद और बीज उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही किसानों को उन्नत नस्ल के पशुओं की उपलब्धता भी बढ़ेगी।

स्वास्थ्य सेवा आन द स्पॉट

ग्राम पंचायत कटकोना, नेवारीबहरा, सरईझरिया, फुनगा, मगराहापारा सहित चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ से पहुंचे कुल 212 पुरूष, 189 महिलाएं एवं 58 बच्चों सहित 459 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में 30 आयुष कार्ड, 311 मरीजों की एनसीडी जांच, 250 मरीजों की सिकलिंग जांच, 65 मरीजों की नेत्र जांच, 25 मरीजों के टीबी एवं 53 मरीजों के मलेरिया की जांच की गयी तथा दवाइयों का विरतण किया गया।

साईं दरबार के नेकी की दीवार की सराहना

शिविर स्थल में सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के सौजन्य से सांई दरबार चित्रगुप्त धाम द्वारा नेकी की दीवार कास्टॉल लगाया गया था। जिसका ध्येय वाक्य है ’’जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जावें’’, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जावें, इस उद्देश्य के साथ शिविर में आए ग्रामीणों को निःशुल्क वस्त्र दान किए। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने सांई दरबार मनेंद्रगढ़ के इस नेक और पुनीत कार्य की प्रशंसा की और अपने हाथों से जरूरतमंद ग्रामीणों को वस्त्रों का वितरण किया।

जिला स्तरीय स्वास्थ्य एवं समाधान शिविर को सफल बनाने में खड़गवां एसडीएम विजेन्द्र सारथी, खड़गवां थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी आर.के. खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी, बीएमओ डॉ. एस. कुजूर, मनेंद्रगढ़ बीएमओ डॉ. एसएस सिंह, डॉ. एस. करन, डॉ. आरएस यादव, डॉ. शिल्पी, डीपीएम सुलेमान खान, बीपीएम राजकुमार राजवाड़े, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित आदिवासी विभाग, जनपद पंचायत, वन विभाग एवं एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह, महासचिव सरवर अली, सतीश गुप्ता, राजीव वर्मा, रमन सिंह, रामचरित द्विवेदी, श्रीकांत शुक्ला, श्रीराम बरनवाल, विनय पांडेय, अभिजीत मुखर्जी, दुलाल डे, नियाज अली, आलोक बरवा, धीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश द्विवेदी, राजेश सिन्हा, अविनाश चंद्र, नसरीन असरफी, मनोज श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, शराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, महेंद्र शुक्ला, सरफराज अहमद, वरूण चक्रवर्ती, अंकुश गुप्ता, एबी सिद्दीकी, डीसी बघेल, नीलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत गढ़वाल, सुरेश मिनोचा, राकेश बंसल, शकील अंसारी, राजकुमार केशरवानी, नागेंद्र दुबे, गुरदीप अरोरा व अरूण श्रीवास्तव की सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन रामचरित द्विवेदी तथा सतीश गुप्ता तथा आभार प्रदर्शन रमन सिंह ने किया।

Previous articleराहुल गांधी अम्बिकापुर में स्वच्छता दीदियों से मिलेंगे, आमसभा को संबोधित करेंगे
Next articleराहुल गांधी ने हसदेव आंदोलनकारियों से खाट पर बैठकर की बात, पार्टी कार्यकर्ताओं से संघर्ष में शामिल होने कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here