रायपुर। power company storage fire: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय भंडारगृह में कुछ माह पहले अग्निकांड की जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने 8 अधिकारी-कर्मियों को नोटिस जारी किया है। विधानसभा में मामला आने के बाद एक अधिकारी सहित 3 को निलंबित कर दिया गया है।

power company storage fire: जांच रिपोर्ट के आधार जिन्हें मुख्य रूप से जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया गया, उनमें उनमें कार्यपालन यंत्री अजय कुमार गुप्ता, स्टोर कीपर बंसत कुमार देवांगन और परिचालक अभिषेक अवधिया शामिल हैं। इनके अलावा कार्यपालन यंत्री अमित कुमार, सहायक यंत्री दिनेश कुमार सेन, कनिष्ठ यंत्री अभिषेक गहरवार, सहायक यंत्री नवीन एक्का और कनिष्ठ यंत्री नरेश बघमार को नोटिस जारी किया गया है। निलंबन की यह कार्रवाई विधानसभा का सत्र शुरू होने के ठीक एक दिन पहले तब की गई जब किसी सदस्य ने इस मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। 

 power company storage fire: गुढ़ियारी में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के क्षेत्रीय भंडार गृह में बीते पांच अप्रैल 2024 को आग लगी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आग से 7251 ट्रांसफार्मर, और स्क्रैप के सामान जल गए। इससे 50 करोड़ 22 लाख का नुकसान हुआ। आग इतनी भयंकर थी कि गुढ़ियारी इलाका आग की चपेट में आ सकता था, और पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चौपट हो सकती थी। 

Previous articleThree died due to poisonous gas in the well: जहरीली गैस होने से फिर कुएं में समा गईं तीन जिंदगियां 
Next articleFlooding in the coal mine: कुसमुंडा कोयला खदान में पानी के तेज बहाव में एक अधिकारी के बहने की आशंका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here