बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) का दसवां दीक्षांत समारोह 1 सितंबर को सुबह 10 बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित होगा। इस 10वें दीक्षांत समारोह की भव्यता एवं गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रांगण तथा विशेष रूप से समारोह स्थल रजत जयंती सभागार में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने विभिन्न समितियों के समन्वयकों व सदस्यों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने रजत जयंती सभागार का निरीक्षण करते हुए मंच व्यवस्था, अतिथियों के आवागमन एवं बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित समन्वयकों से अपडेट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव एवं सम्मान का पल है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह हम सभी का दायित्व है कि हम इस गरिमामय समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग एवं सकारात्मकता के साथ प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में तैयारियां अंतिम दौर में हैं और हम अपने सभी अतिथियों के स्वागत हेतु तत्पर और उत्साहित हैं।
समूचे विश्वविद्यालय परिसर को संवारने का काम जोरों पर है। इसी क्रम में कुलपति ने कोनी मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय स्थित बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा तक कुलसचिव सहित दसवें दीक्षांत समारोह के संयोजक व समन्वयकों के साथ आगन्तुकों हेतु की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओँ का पैदल चलते हुए निरीक्षण किया एवं तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

