रायपुर। Property Tax: नगरीय प्रशासन विभाग ने संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के जमा करने के लिए तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 30 अप्रैल तक लोग संपत्तिकर जमा व अन्य कर जमा कर सकेंगे।

Property Tax:  आदेश में कहा गया है कि लोकसभा और निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण संपत्तिकर सहित अन्य करों की वसूली में विलंब हुआ। इस वजह से कई निकायों ने टारगेट पूरा नहीं कर पाया है। निकायों में संपत्तिकर जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी।संपत्तिकर जमकर करने अंतिम दो दिन तक निकायों में भारी भीड़ रही।

Property Tax:  अंतिम दिन संपत्तिकर सहित अन्य जमा करने के लिए लोग निकाय की वेबसाइट खोल चाह रहे थे, लेकिन वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी। इस कारण से भी जो लोग ऑनलाइन संपत्तिकर व अन्य कर जमा करना चाह रहे थे, वे लोग नियत तिथि में संपत्तिकर जमा नहीं कर पाए। अब 30 अप्रैल तक लोग संपत्तिकर जमा व अन्य कर जमा कर सकेंगे। उन्हें सरचार्ज भी नहीं देना होगा।

Previous articleWakf Amendment Bill passed: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास, 288 सांसदों ने किया समर्थन
Next articleManas Singing Competition: राम भक्ति से गूंजा प्रेमनगर,विधायक के गांव में मानस गान प्रतियोगिता का रंगारंग समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here