रायपुर। Protest against costly electricity : छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 15 जूलाई को राज्य व्यापी आंदोलन की घोषणा की है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज बताया कि 15-17 जुलाई तक पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। ब्लॉक स्तर पर जेई, एई दफ्तरों का घेराव और 22 जुलाई को विद्युत कंपनी के जिला स्तरीय कार्यालय घेरे जाएंगे।
Protest against costly electricity : बैज ने कहा कि सरकार ने जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है। वृद्धि पर बैज ने पूछा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस स्टेट है फिर महंगी दरों पर बिजली क्यों? सरकारी विभागों में बिजली का हजारों करोड़ रुपए बकाया है। सरकार वसूल नहीं कर पा रही है, गरीबों की आमदनी पर डाका डाल रही है।
Protest against costly electricity : दीपक बैज ने डीएपी और नैनो खाद पर जारी सरकारी विज्ञापन मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि एक और पर्याप्त स्टॉक का विज्ञापन जारी हुआ। दूसरी तरफ कल ही खाद खरीदी का टेंडर जारी किया गया। जरूरत अभी है, कब खरीदी होगी, कब किसान को मिलेगी। सभी सहकारी केंद्र में कितना स्टॉक, सरकार आंकड़े जारी करें।

