• मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सूरजपुर। Protest against GST officials: व्यापारी संघ ने जीएसटी विभाग की कार्यशैली और अधिकारियों द्वारा हो रही कथित प्रताड़ना के खिलाफ सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोधस्वरूप सूरजपुर के सभी बड़े व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
Protest against GST officials: व्यापार संघ सूरजपुर के साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स व कैट के पदाधिकारी व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी,शहरी जनप्रतिनिधि भी बंद को लेकर सुबह से ही सक्रिय थे और प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान कर रहे थे। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के कारण व्यापार करना अब मुश्किल हो गया है। शासन के कोष में सर्वाधिक राशि टैक्स के रूप में देने वाला व्यापारी अधिकारियों की कार्यशैली व कार्यप्रणाली से प्रताड़ित है। व्यापारियों से अवैध उगाही कर उन्हें बदनाम किए जाने के साथ जीएसटी टैक्स प्रक्रिया को लेकर भी व्यापारियों ने अपनी भड़ास निकाली। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी सुचारू रूप से व्यापार कर शासन को सहयोग करते हैं और व्यापारियों के साथ लगातार नाइंसाफी व आपराधिक व्यवहार हो रहा है। इस दौरान मेन रोड, भैयाथान रोड, मंदिरपारा, नवापारा, मानपुर, चंदरपुर सहित शहर की दुकानें दो बजे तक बंद रहीं और बाद में व्यापारी संघ ने धन्यवाद और आभार ज्ञापित कर दोपहर बाद दुकान खोलने की भी अपील कर सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
Protest against GST officials: बंद के दौरान विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के साथ शहर कांग्रेस कमेटी, किसान कांग्रेस, अग्रवाल सभा, साहू समाज, नगर पालिका के जनप्रतिनिधिगण, राईस मिलर्स, लघु उद्योग, मारवाड़ी युवा मंच सहित अनके संगठनों व स्वायत संस्थाओं ने भी बंद को खुला समर्थन दिया और व्यापारियों के साथ शहर में घूमते भी नजर आये। बंद को लेकर विनोद मित्तल, सुनील अग्रवाल, राजेश तायल, अंकुर गर्ग, नीरज तायल, पवन बंसल, शशांक मिश्रा, शिव बंसल, चाहत मित्तल, रौनक जैन, संजय केजरीवाल, प्रमोद तायल, नितीन गोयल, संजय जिंदल, गोलू बंसल, कान्हा जिंदिया, कल्लू गोयल, मनोज अग्रवाल, मुकेश मित्तल, दिपेश अग्रवाल, नवीन बंसल, आशीष मित्तल, अमित तायल, विनोद अग्रवाल, बाबू बंसल, मुकेश अग्रवाल, वेद प्रकाश जैन, नवीन अग्रवाल, चुन्नू मित्तल, हरिओम अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सूरज अवस्थी, अनूज अग्रवाल, मुन्ना जिंदिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण सक्रिय थे।

