तखतपुर । Protest for road: मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग स्थित तखतपुर-बरेला के बीच बदहाल सड़क को लेकर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे स्थानीय युवाओं ने मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
Protest for road: इसी दौरान तखतपुर से मुंगेली की ओर जा रहे केंद्रीय शहरी आवासन एवं नगरीय कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला भी जाम में फंस गया। प्रदर्शनकारियों में शामिल युवाओं ने मंत्री के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया और सड़क पर ही विरोध जताया। हालात को देखते हुए केंद्रीय मंत्री को अपने काफिले के साथ लौटना पड़ा।
Protest for road: प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नगर की मुख्य सड़क की स्थिति लंबे समय से जर्जर बनी हुई है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है । गड्ढों से भरी सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

