न्यूयॉर्क। Quad Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल नवंबर में भारत में होने वाले क्वॉड शिखर सम्मेलन के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों में पिछले कुछ महीनों में तनाव बढ़ा है, जिसके चलते ट्रंप ने भारत आने का इरादा छोड़ दिया।
Quad Summit: क्वॉड यानी क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए काम करता है। भारत इस साल नवंबर में नई दिल्ली में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है, जिसमें चारों देशों के नेता हिस्सा लेने वाले थे।

Quad Summit: हालांकि, भारत या अमेरिका की ओर से न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत ने हमेशा से कहा है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ मुद्दों को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाएगा और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा।

Quad Summit: क्वॉड शिखर सम्मेलन के लिए भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं की मेजबानी करने की तैयारी में है। हालांकि, ट्रंप के दौरे के रद्द होने से इस सम्मेलन पर क्या असर पड़ेगा, यह देखना बाकी है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव और कूटनीतिक मतभेद पर इस समय पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई हैं।

Previous articleNo Ayushman in private hospitals: प्रदेश के निजी अस्पताल करेंगे आयुष्मान योजना को 5 दिनों के लिए सांकेतिक बन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here