रायपुर। Raids on rice mills: खाद्य विभाग ने राजधानी रायपुर की 3 राइस मिलों में छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में धान और चावल जब्त किया गया। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई का राइस मिल एसोसिएशन ने विरोध किया है।

Raids on rice mills: खाद्य विभाग का कहना है कि कई राइस मिलर कस्टम मिलिंग (CMR) का चावल धीमी गति से जमा कर रहे। इसे लेकर शासन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है और खाद्य विभाग को राइस मिलरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में खाद्य की टीम ने राइस मिलों में पहुंचकर जांच की और कार्रवाई करते हुए धान व चावल जब्त किया। खाद्य  विभाग के अधिकारियों ने अभनपुर विकासखण्ड के राइस मिल फर्म निर्मला राइस प्रा.लि. की जांच कर 3800 क्विंटल धान एवं 7750 क्वि. चावल को जब्त किया गया। इसी तरह मंदिर हसौद के उमरिया स्थित कमल राईस मिल की जांच कर 3600 क्वि. धान जब्त किया गया।  उधर विकासखण्ड आरंग स्थित ग्राम जरौदा में कान्हा राइस मिल की जांच में 12570.40 क्वि. धान एवं 350 क्वि. चावल जब्त किया गया। इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी पवित्रा अहिरवार, भारती हर्ष एवं खाद्य निरीक्षक श्रध्दा चौहान शामिल थे। पूरी कार्रवाई के दौरान लगभग 43 करोड़ का धान और चावल जब्त किया गया।

गोदाम खाली नहीं, राइस मिलर्स कहां जमा करें चावल, कार्रवाई अनुचित – योगेश

Raids on rice mills: खाद्य विभाग द्वारा की गई इस करवाई को गलत बताते हुए राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि चावल जमा करने के लिए न तो नान के और न ही FCI के गोदाम में जगह है। इस वजह से राइस मिलर्स द्वारा चावल जमा नहीं किया जा रहा है। योगेश अग्रवाल ने बताया कि आज धान और चावल का ओवर स्टॉक होने के चलते बड़ी संख्या में राइस मिल बंद पड़े हैं। आलम यह है कि बारिश में राइस मिलों में रखा धान सड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग सरकारी गोदाम में चावल जमा करने की बजाय अपनी छवि को ठीक बताने के लिए राइस मिलों पर कार्रवाई कर रहा है, जो कि गलत है।

Previous articleNTPC Sepat: एनटीपीसी सीपत के नए निदेशक (एचआर) अनिल कुमार जदली ने कार्यभार संभाला 
Next articleYoung businessman murder case: अग्रवाल महासभा अक्षत हत्याकांड की पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं, सूक्ष्म जांच की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here