बिलासपुर। पवित्र श्रावण मास में “इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ संगठन बिलासपुर द्वारा स्टेशन परिसर स्थित मुख्य टिकट निरीक्षक ऑफिस में भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बिलासपुर
मुख्यालय एवं उसलापुर, शहडोल, अनूपपुर, रायगढ़, चाम्पा मुख्यालय के टिकट चेकिंग स्टॉफ शामिल हुये ।
इसके अलावा रेलवे क्षेत्र के बुकिंग , इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, कैरेज एंड वैगन, सफाई स्टॉफ भी पूजा में उत्साह के साथ शामिल हुए ।
ज्ञातव्य हो कि यह माह अधिक मास या पुरूषोत्तम मास भी है , जिसका हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है। इस माह को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने स्वयं अपना नाम दिया था । इस माह पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने का फल अधिक प्राप्त होता है एवं इस माह भगवान विष्णु की आराधना बेहद पुण्यदायी है ।
पूजा के उपरान्त सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने में बी डी पलई , डी के राव , सीटीआई इंचार्ज एच सी निकोसे , अध्यक्ष तुहीन घोष, सचिव स्वरूप कुमार गुईन , तरुण कुमार शर्मा, पी श्रीनिवास, पार्थो सरकार, राजू मानिकपुरी, आकाश पांडे, साई किरण, वेणु , युवराज, यजुर्वेन्द्र परिहार, रंजीत कुमार, जसवंत सिंह, नरेंद्र लाल, विजय शंकर देवांगन,निर्दोष कुमार एवं अन्य टिकट चेकिंग स्टॉफ का योगदान रहा। पूजा में रिटायर्ड स्टॉफ एस के दुबे, सुब्रत मुखर्जी, एस दासगुप्ता, पी के राय, सूबेदार यादव भी शामिल हुये । यह जानकारी संगठन के कार्यकारिणी सदस्य शरद कुमार यादव ने दी।

Previous articleCG Transfer news: छत्तीसगढ़ में 23 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले , जनपद सीईओ व आरटीओ भी प्रभावित
Next articleCG News: छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रीतम सिंह और मीनाक्षी नटराजन को बनाया ऑब्जर्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here