रायपुर। Raipur central jail: सेंट्रल जेल रायपुर में आजीवन कारावास  की सजा काट रहा कैदी जेल परिसर से फरार हो गया।  पांच कैदियों को जेल के अंदर ही महिला बैरक के पास बन रहे एक नए हिस्से में वेल्डिंग के काम के लिए ले जाया गया था।

Raipur central jail: काम के दौरान मौका देखकर एक कैदी फरार हो गया। जेल अधिकारियों के मुताबिक, यह कैदी लंबे समय से सजा काट रहा था और उसकी निगरानी भी सामान्य से ज्यादा रखी जाती थी, लेकिन निर्माण स्थल के खुले हिस्से का फायदा उठाकर वह फरार हो गया।

Raipur central jail:  जैसे ही इसकी सूचना मिली, जेल प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि फरार कैदी का नाम चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू है।

Previous articleCG Women Commission:  छात्रा का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना, महिला आयोग ने की सरपंच को हटाने, पटवारी को निलंबित करने की अनुशंसा
Next articleACB Raipur: मेडिकल बिल पास कराने शिक्षक से 10 हजार की रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here