रायपुर। Raipur-jabalpur Intercity: भारतीय रेलवे ने जबलपुर से रायपुर के बीच पहली इंटरसिटी ट्रेन 3 अगस्त से शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और करीब 8 घंटे के सफर के बाद दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Raipur-jabalpur Intercity: रायपुर से जबलपुर के बीच वर्तमान में एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नई इंटरसिटी ट्रेन के चलने से यह दबाव कम होने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल पाने की उम्मीद है

Raipur-jabalpur Intercity: अब रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से चलकर इंटरसिटी सुबह 6.10 पर मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी। रक्षाबंधन से पहले नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित सेकेंड क्लास कोच, 8 सेकेंड सिंपल जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

Previous articleTulsi Jayant: तुलसी के “राम” का आचरण उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है- राम प्रसाद शुक्ल
Next articlePM Narendra Modi: पीएम मोदी काशी को देंगे बड़ी सौगात, किसानों को सम्मान निधि की 20वीं किस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here