रायपुर। Raipur municipal corporation:  राजधानी रायपुर में 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नगर निगम में वापसी की है। आज बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे समेत सभी 70 पार्षदों ने पद की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर के विधायक और सांसद सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे।


Raipur municipal corporation:  निगम मुख्यालय बनने के बाद लगातार तीन कार्यकाल तक कांग्रेस का कब्जा रहा। किरणमयी नायक (2010-2015), प्रमोद दुबे (2015-2019), और एजाज ढेबर (2019-2024) कांग्रेस के महापौर रहे। अब मीनल चौबे के मेयर बनने के साथ ही बीजेपी को शहर सरकार में फिर से एंट्री मिल गई है। गौरतलब हो कि उन्होंने कांग्रेस की दीप्ती दुबे को 1 लाख 53 हजार 290 वोटों के अंतर से हराया है।शहर के 70 वार्डों में बीजेपी के 60 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का स्वाद चखा है।

Previous articleCG liquor scam: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने ACB-EOW से मांगा जवाब
Next articleMurder on suspicion of witchcraft: जादू-टोने के शक में वृद्धा की पहले आंख फोड़ी फिर ईंट से कुचलकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here