रायपुर। Raipur police: राजधानी पुलिस ने क्रेटा कार से 1 करोड़ रुपये की हेरोइन (चिट्टा) के साथ 8 पेडलर्स को गिरफ्तार किया है। मामले पर खुलासा करते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान के जरिए पंजाब के रास्ते चल रहे ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क से जुड़े पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Raipur police: इनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (खुदरा मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये), कई मोबाइल फोन, एक चारपहिया वाहन (क्रेटा क्रमांक CG/04/QH/7491), तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट की धारा 21सी और 29 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Raipur police: आरोपियों से पूछताछ और दस्तावेजों के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर हेरोइन सप्लाई नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई गई। इसी कड़ी में हेरोइन बेचने वाले 8 पेडलर्स की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के कब्जे से 8 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है।

सभी आरोपी रायपुर के
मुजम्मिल खान उर्फ बाबा पिता बब्बू खान निवासी विद्या स्कूल के पास ताज नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर
छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु पिता मनोज राम अम्भोरे उम्र 30 साल निवासी गुरुद्वारा रोड गली नंबर 02 महावीर नगर एसबीआई एटीएम के पास थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।
रितुराज ठाकुर पिता लक्ष्मीपति ठाकुर उम्र 34 साल निवासी ग्राम रमउली थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार हाल पता ए-308 अविनाश प्राईड हीरापुर अभिषेक जैन का मकान जिला रायपुर।
हुसैन खान उर्फ मुर्गी पिता स्व. अब्दुल रहमान खान उम्र 32 साल निवासी गोकुल नगर नयी बस्ती गली नंबर 01 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
मोहम्मद फोरात अब्बास पिता अमीर हसन जौहर उम्र 22 साल निवासी मोमिन पारा महाराजा लस्सी के पीछे थाना आजाद चौंक जिला रायपुर।
शिशिर राय पिता सूर्यपाल सिंह राय उम्र 34 साल निवासी प्लाट नंबर 7001 चालीसा हिल व्यू बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर सागर म.प्र. हाल पता प्लाट नंबर 08 सुंदर लाल शर्मा स्कूल के पास सुंदर नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।
संतोष धनवानी पिता दीपक धनवानी उम्र 29 साल निवासी कटोरा तालाब गली नंबर 06 बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने थाना सिविल लाईन जिला रायपुर।
सैय्यद आसीफ अली पिता सैय्यद सिराज अली उम्र 35 साल निवासी नया पारा मस्जिद के पीछे खलील रिक्शा गैरेज के पास थाना गोलबाजार जिला रायपुर।

Raipur police: वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने बूढ़ातालाब में लड़के-लड़कियों को ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला सहित 3 पेंडलर्स गिरफ्तार किए गए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर स्थित बूढ़ातालाब कंटेनर के पास 1 महिला एवं 2 व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ हेरोईन रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोह. जाहिद, साहिल रज़ा तथा अफजिया अख्तर उर्फ मेहक है। पुलिस को तीनों आरोपी के कब्जे से 6.42 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार तथा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 33 साल निवासी संजय नगर मदनी चौक गली थाना टिकरापारा रायपुर।
साहिल रज़ा पिता अब्दुल हकीम उम्र 25 साल निवासी संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा रायपुर।
अफजिया अख्तर उर्फ मेहक उम्र 21 साल निवासी नेहरू नगर चाँदनी चौक सहीद हामिद नगर थाना कोतवाली रायपुर

Previous articleCG liquor scam: चैतन्य बघेल अस्वस्थ, हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को दिए निर्देश, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद
Next articleHeadmaster Suspended : शराब के नशे में धुत्त प्रधान पाठक चड्डा पहनकर पहुंचा स्कूल , डीईओ ने किया निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here