राजिम। राजिम कुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिस जवान की लाश खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया।

नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक की पहचान महेश सिंह ठाकुर (36) के रूप में हुई है। शिनाख्त हेतु परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक जगदलपुर से राजिम मेले में ड्यूटी करने पहुंचा था। वह तीन दिनों से लापता था।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह और अन्य जानकारी सामने आएगी। बताया जा रहा है कि मृतक को 29 फरवरी को मेला परिसर में देखा गया था, लेकिन अचानक हाजिरी में लापता हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Previous articleCG Crime : वाहनों की चेकिंग के दौरान कार में मिली 35 किलो चांदी, युवक से पूछताछ जारी
Next articleपुलिस ने जेलर को भेजा जेल , बैंक खाते में डलवाए थे कैदी से उगाही के 40 हजार, कैदियों की बेदम पिटाई की भी पुष्टि, जज से हुई थी शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here