बिलासपुर। Rajyotsava: जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन पुलिस परेड मैदान में 5 नवंबर को किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी।
मैथिली ठाकुर शास्त्रीय संगीत के साथ ही भोजपुरी गायिका के रूप में देश- दुनिया में पहचानी जाती हैं। उनकी प्रस्तुति से इस आयोजन की शाम खास हो जाएगी। श्रोता उनके लोकप्रिय भजनों- गीतों का आनंद उठा सकेंगे। राज्योत्सव का यह आयोजन जिले के सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने का का भी एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।।

