अम्बिकापुर। । Rape and blackmailing : एक महिला की शिकायत पर बलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेमन के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र की है, जहां उस समय याकूब मेमन DSP पद पर कार्यरत थे।
Rape and blackmailing : महिला का आरोप है कि उसने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया था। रायपुर में FIR दर्ज न होने पर महिला सरगुजा पहुंची और IG स्तर पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर केस डायरी रायपुर ट्रांसफर कर दी है। अब रायपुर पुलिस मामले की जांच करेगी। महिला का आरोप है कि, याकूब मेमन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब रायपुर में शिकायत नहीं सुनी गई, तब महिला ने सरगुजा में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने पुलिस पर लापरवाही और पक्षपात का भी आरोप लगाया है।
मुझे फंसाने की साजिश – एसडीओपी
Rape and blackmailing : इस मामले में SDOP याकूब मेमन ने IG से शिकायत की है कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। याकूब मेमन का कहना है कि वे अब तक महिला को डेढ़ लाख रुपए दे चुके हैं और अब महिला एक मकान अपने नाम करवाने का दबाव बना रही है। याकूब के मना करने पर महिला ने झूठा केस दर्ज कराया है।

