बिलासपुर। Rattle Display for Air Connectivity: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर के साथ हवाई सुविधा के नाम पर किये जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ 29 मई को शाम 6 बजे बोदरी चकरभाटा मुख्या बाजार से लेकर बिलासा बाई एयरपोर्ट तक “झुनझुना प्रदर्शन” आयोजित करने का फैसला किया है।

Rattle Display for Air Connectivity: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति  “झुनझुना प्रदर्शन” करके इस बात पर विरोध प्रदर्शित  करेगी कि बिलासपुर की जनता को सरकार  झुनझुना थमा रही है। पिछले 5 वर्षों से की जा रही अधिकाँश मांगे आज तक पूरी नहीं की गई है। समिति ने कहा कि 5 साल पहले 4-सी एयरपोर्ट के लिए और महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए शुरू किये गए इस जन आंदोलन की दोनों प्रमुख मांगे आज तक अधूरी हैं। सेना के कब्ज़े से जमीन वापसी का काम भी अब तक अधूरा है। महानगरों तक सीधी उड़ान के नाम पर केवल सप्ताह में दो दिन कोलकाता और दिल्ली की सुविधा दी जा रही है। नाईट लैंडिंग और नया टर्मिनल भवन भी आज तक नहीं बना है। एयरपोर्ट पर टैक्सी, कैंटीन, टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और आये दिन फ्लाइट कैंसल और डाइवर्ट होती रहती है।

Rattle Display for Air Connectivity: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और 4-सी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाये जाने के खिलाफ और सभी महानगरों तक सातो दिन सीधी उड़ान की मांग पर जोर देने यह प्रदर्शन करने जा रही है। इसके तहत बोदरी चकरभाटा बाज़ार से जुलूस के रूप में झुनझुना बजाते हुए समिति एयरपोर्ट तक जायेगी। समिति ने सभी संगठनों और लोगों से 29 मई शाम 6 बजे बोदरी पहुंचने की अपील की है।

Rattle Display for Air Connectivity: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में अखिलेश गुप्ता, राकेश शर्मा, अब्बास, पवन पण्डे, देवेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मनोज श्रीवास, अक़ील अली, हामिद खान, मोहसिन अली, केशव गोरख, भुट्टो राज, शसक अल्फ़ाज़, शाहबाज़ जाफरी, दीपक कश्यप, गजेंद्र श्रीवास्तव, समीर अहमद, टिकेश प्रताप सिंह, अनुराग पण्डे, संतोष पीपलवा, अफ़रोज़ खान, संदीप दुबे, आशुतोष शर्मा, मोहन जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

Previous articleIncome Tax Raid: सराफा कारोबारी के घर IT की रेड, 26 करोड़ कैश और 90 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त
Next articleIPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन, हैदराबाद पर दर्ज  की आसान जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here