रायपुर। Remove the collector: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर नेपिछले दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि कलेक्टर को नहीं हटाने पर वे अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। अपनी घोषणा के मुताबिक कंवर ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बंगले के सामने 4 अक्टूबर को धरना देने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह को पत्र लिखकर सूचना प्रेषित की है।
Remove the collector: पूर्व गृह मंत्री ने कलेक्टर, रायपुर को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मेरे द्वारा दिए गए अल्टीमेटम शिकायत पर शासन प्रशासन की तरफ से समय सीमा में कोई संज्ञान नहीं लिए जाने से क्षुब्ध होकर मैं मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइन रायपुर के सामने धरने पर बैठूंगा। पूर्व गृह मंत्री ने लिखा है कि मुख्यमंत्री को 21 और 22 सितंबर को शिकायत पत्र देते हुए सरकार से मांग किया था कि कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को तीन दिन के भीतर कोरबा से हटाया नहीं जाता तो मैं धरने पर बैठने के लिए बाध्य रहूंगा। मेरी शिकायत पर हमारी भाजपा की प्रदेश सरकार में संज्ञान नहीं लिया जाना स्पष्ट प्रमाण है कि मुख्यमंत्री को अधिकारी कब्जे में करके गुमराह करके रखे हुए हैं। जब मेरे जैसे वरिष्ठ नेता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायत को किस तरह संज्ञान में लिया जाता होगा, समझा जा सकता है। कोरबा कलेक्टर के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में सरकार में बैठे बड़े अधिकारियों का योगदान होना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
Remove the collector: ननकी राम कंवर का कहना है कि मुख्यमंत्री के बयान जरूर आ रहे हैं कि जांच करवाई जाएगी लेकिन जांच किसे दी गई है, कोई समिति बनाई गई है इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं दी गई है। कंवर ने लिखा है कि कोरबा जिले में अब तक किया गया भ्रष्टाचार/ कोरबा के वर्तमान कलेक्टर के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार/ सीजीएमएससी के द्वारा दवाई खरीदी और उपकरण खरीदी में सैकड़ो करोड़ों रुपए के किया गया भ्रष्टाचार, जिसमें संदिग्ध रूप से जो नाम सामने आए हैं आईएएस अधिकारियों के, उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, एकमात्र सप्लायर को जेल में डाल दिया ग पत्या है और किसी पर कार्यवाही कुछ नजर नहीं आ रही है, ऐसी अनेक गड़बड़ियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठूंगा आपको पत्र के द्वारा सूचना दे रहा हू।
देखें ननकी राम कंवर का पत्र –



