• कलेक्टर एवं एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
सूरजपुर। Review of law and order: कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई।
Review of law and order: कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों, घटनाओं एवं विवादों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने इस दौरान आगामी त्यौहारों ईद, गणेश विसर्जन आदि को देखते हुए सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असामाजिक गतिवधियों पर रोक लगाने के लिए तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।
Review of law and order: इस अवसर पर कलेक्टर श्री व्यास ने आपसी समन्वय एवं सहयोग को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी एसडीएम एवं एसडीओपी तथा तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा । जिले में शांति व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द्र कायम रखने के लिए सभी जरूरी उपाय करें। जिले में कहीं पर सड़क दुर्घटना के कारणों पर गौर करें रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास करें। साथ ही ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत पहुंचाने का प्रयास करें।

