कोरबा। Road Accident: जिले के पाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के चैतमा के पास शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोपेड सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस वाहनों को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

