बेमेतरा। Road Accident :  बेमेतरा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गईं। नेशनल हाइवे-30 पर उमरिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सूखी नहर में जा गिरी। इस हादसे में परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident : घटना तब हुई जब कार में सवार 11 लोग होली मनाने मरका गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सूखी नहर में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत और बचाव का प्रयास किया और घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

CG Accident : मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, कार में सवार अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और मृतकों के शवों को निकालने का काम किया गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleCM Sai cabinet meeting: भारतमाला परियोजना में करोड़ों के मुआवजा घोटाले की जांच EOW करेगी
Next articleLeadership for youth: सूरजपुर-बिश्रामपुर को मिला युवा नेतृत्व, विकास की नई उम्मीदें जगीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here