महासमुंद । Road Accident : नेशनल हाईवे 53 पर महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामपाली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में 1 महिला, 1 नाबालिग बच्ची और 1 युवक शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
Road Accident : जानकारी के मुताबिक झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर निवासी अफरोज खान अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कार में सवार होकर झारखंड लौट रहे थे। महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में उनकी कार सामने अचानक आई गाय को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर कई बार पलटी खाकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
Road Accident : हादसे में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान 3 लोगों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शमा खान (36 वर्ष), जरीन खान (9 वर्ष) और आतिश खान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में अफरोज खान (45 वर्ष), सीबू खान (25 वर्ष) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

