ग्वालियर।  Road Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर ट्रॉली के नीचे दब गई और उसकी छत पूरी तरह उड़ गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के ठीक सामने हुआ।

Gwalior Road Accident: जानकारी के मुताबिक, फॉर्च्यूनर, MP 07 CG 9006, झांसी की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार मालवा कॉलेज के सामने से गुज़री, मोड़ से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली। ट्रॉली मौरंग से भरी हुई थी। फॉर्च्यूनर चला रहे युवक को उसे नियंत्रित करने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि फॉर्च्यूनर भी तेज रफ्तार से चल रही थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे आ गया। फॉर्च्यूनर में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Gwalior Road Accident: दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची है। ग्रामीणों की मदद से कार को कटर से काटना शुरू कर दिया गया है ताकि बीच में फंसे शवों को बाहर निकाला जा सके। फिलहाल मौके पर पुलिस बल मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की सही पहचान नहीं हो पाई थी।  सभी मृतक ग्वालियर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Previous articleNew Commissioner’s office inaugurated: मुख्यमंत्री ने कोनी में संभागायुक्त के नए कार्यालय का किया लोकार्पण
Next articleNaxalite Encounter: सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी सहित तीन माओवादी ढेर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी मारा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here