सूरजपुर। Road accident: ज़िले में एक बार फ़िर से तेज़ रफ़्तार का कहर बरपा और हादसे में तीन लोगों की जान चली गई । प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पिकअप और कार की भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु भेजा गया।

Road accident: मिली जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुर निवासी 4 साथी अपनी होंडा अमेज कार में किसी निजी कार्य से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनारस सब्ज़ी मंडी जाने निकली पिकअप वाहन से प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गोटगांवा के नज़दीक आपस में भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवक दीपक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, प्रियांशु पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों और ग्राम पंचायत के सरपंच शंभु सिंह ने गंभीर हालत में कार सवार एक युवक और पिकअप वाहन चालक दोनों को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर भिजवाया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रतापपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


		
	







