• छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा – नई इंटरसिटी एक्सप्रेस को बिलासपुर से गोंदिया होकर जबलपुर तक चलाया जाए

बिलासपुर । Run intercity from Bilaspur: केंद्र सरकार में पहली बार छत्तीसगढ़ से बिलासपुर को प्रतिनिधित्व मिलने और बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर आम जनता में यह उम्मीद जगी थी की सालों से चल रहा बिलासपुर के साथ अन्याय अब समाप्त होगा और केंद्र सरकार की योजनाओं में बिलासपुर को प्राथमिकता मिलेगी, परंतु डेढ़ साल में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।

Run intercity from Bilaspur: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जिसका जोनल मुख्यालय बिलासपुर है। एक नई यात्री गाड़ी चलाने का ऐलान किया है और यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर के बीच वाया गोंदिया चलाई जाएगी। यह पूरा क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का ही हिस्सा है। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने मांग की कि यह ट्रेन वस्तुत बिलासपुर से रायपुर होकर गोंदिया के रास्ते जबलपुर तक चलाई जानी चाहिए। इस रास्ते से यह दूरी केवल 518 किलोमीटर है और इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह दूरी 9 घंटे में पूरी हो सकती है।

Run intercity from Bilaspur: यदि यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:00 बजे रवाना हो तो यह बिलासपुर दोपहर 2:00 बजे पहुंच जाएगी और यहां से दोपहर 2.30 बजे रवाना होने पर ट्रेन जबलपुर तक रात 11:30 बजे पहुंच जाएगी। अभी जारी टाइम टेबल में यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी वहीं रायपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एक घंटा बाद में पहुंचने के टाइम टेबल के आधार पर बिलासपुर से जबलपुर के बीच चलाई जा सकती है।

Run intercity from Bilaspur: समिति ने कहा की ऐसी कई ट्रेनें जो आने और जाने में 9 घंटे लेती हैं भारतीय रेलवे के अंतर्गत इंटरसिटी या जनशताब्दी के रूप में चल रही हैं। यह सब होने के बावजूद भी इस ट्रेन को बिलासपुर की जगह रायपुर से प्रारंभ कर बिलासपुर के साथ अन्याय किया जा रहा है।

Run intercity from Bilaspur: छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि केंद्र सरकार में बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को पहली बार मंत्री पद दिया गया अन्यथा हमेशा यह मंत्री पद रायपुर संभाग या अन्य क्षेत्रों के सांसदों को दिया जाता रहा था। बिलासपुर रेलवे जोन जो सर्वाधिक आय देने वाला रेलवे जोन है, उसी के मुख्यालय से प्रारंभ होने वाली नई ट्रेन का संचालन बिलासपुर से ना कर रायपुर से किए जाने पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें व्यक्तिगत रूप से दखल देकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करनी चाहिए। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिलासपुर के साथ जारी अन्याय की निंदा भी की है।

Previous articleBJYM controversy: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, पार्टी लेगी फैसला
Next articleHar Ghar Tirnga abhiyan : आज से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान, डाकघर और उचित मूल्य की दुकानों में मिलेगा तिरंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here