सूरजपुर। Sadhuram vidya Mandir:   नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था साधुराम विद्या मंदिर द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण श्रृंखला के अंतर्गत स्केटिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण न केवल विद्यालय के विद्यार्थियों, बल्कि सूरजपुर के अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए भी खुला है।

Sadhuram vidya Mandir: स्कूल के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष समर कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्केटिंग के साथ-साथ ताइक्वांडो, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, खो-खो और तीरंदाजी जैसी विधाओं का प्रशिक्षण पूर्व में सफलतापूर्वक हुआ है। इस वर्ष भी मई माह में तीन दिवसीय विशाल समर कैंप प्रस्तावित है।स्कूल परिसर में 15 अप्रैल से स्केटिंग प्रशिक्षण की नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जो हर शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।

Sadhuram vidya Mandir:  इन कक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे सूरजपुर के खिलाड़ी जून-जुलाई में आयोजित होने वाली राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नगर का गौरव बढ़ा सकें। राहुल अग्रवाल ने कहा कि यह पहल खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होगी। स्केटिंग प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं उप प्राचार्य डीडी तिवारी (मो. 7067463659) या यश अग्रवाल (मो. 6262034000) से संपर्क कर सकते हैं।

Previous articleChhattisgarh High Court: आपसी सहमति से तलाक के बाद भी पत्नी भरण-पोषण पाने की हकदार
Next articleIAS Transfer: छत्तीसगढ़  में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी , कई जिलों के कलेक्टर बदले गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here