बिलासपुर। आदिवासी नेता और आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी संत कुमार नेताम ने विधानसभा की तीन सीटों कोटा, मरवाही और पाली तानाखार स दावेदारी पेश की है। उन्होंने तीनों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को अलग- अलग आवेदन सौंपा है।
श्री नेताम का इन विधानसभा क्षेत्रों में खासा जनसंपर्क हैं। वे निरन्तर आदिवासी हितों एवं क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर संगठन तथा सामाजिक रूप से कार्य करते रहे हैं। इन कार्यों की बदौलत तीनों क्षेत्रों में उनकी अच्छी और अलग पहचान है। श्री नेताम अनारक्षित कोटा विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों का हवाला देते हुए यहां से अपनी दावेदारी पहले भी जता चुके हैं।

