रायपुर। School Holidays Declared : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इस साल दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश को मिलाकर कुल 64 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश फिलहाल जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय) के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।
कब कितने दिनों का अवकाश
दशहरा अवकाश– 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, कुल- 6 दिन
दीपावली अवकाश– 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक, कुल- 6 दिन
शीतकालीन अवकाश– 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक, कुल- 6 दिन
ग्रीष्मकालीन अवकाश-1 मई से 15 जून तक, कुल- 46 दिन
कुल 64 दिन अवकाश

