कोरबा। SECL officer’s wife found hanging: एसईसीएल के कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर परियोजना में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SECL officer’s wife found hanging: मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। श्रीति सिंह 37 वर्ष का शव एसईसीएल के ऑफिसर्स कालोनी स्थित आवास में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के वक्त असिस्टेंट मैनेजर राजीव सिंह ड्यूटी पर थे। घटना का पता तब चला जब बड़े बेटे ने छोटे भाई के रोने की आवाज सुनकर घर में देखा। मां फांसी फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने राजीव सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी। वे तुरंत घर पहुंचे और पत्नी को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
SECL officer’s wife found hanging: इस घटना से मृतका के 7 वर्ष और 14 माह के बच्चों के सिर से मां का आँचल छिन गया है। पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन पटेल के मुताबिक, मामला संदिग्ध लग रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया , जिसके द्वारा कमरे की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही सम्भवतः बुधवार को पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को एसईसीएल अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया है।
–

