बिलासपुर। वित्तीय वर्ष  2023-24 में एसईसीएल का वार्षिक कोयला उत्पादन 150 मिलियन टन के पार पहुँच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कंपनी ने 16.95 मिलियन टन (12.73%) की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए इस वर्ष एक महीने पहले ही 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को छू लिया है। 

अगर पिछले 5 वर्षों के एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नजर डालें तो एसईसीएल ने वर्ष 2022-23 में 167 मिलियन टन, वर्ष 2021-22 में 142.52 मिलियन टन, वर्ष 2020-21 में 150.61 मिलियन टन, 2019-20 में 150.55 मिलियन टन तथा 2018-19 में 157.35 मिलियन टन कोयला उत्पादन  किया था। इस प्रकार एसईसीएल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक रिकॉर्ड पाँचवीं बार 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा पार किया।

 मेगा परियोजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

कंपनी की इस उपलब्धि में एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश की सबसे बड़ी गेवरा खदान ने 46.11 मिलियन टन, कुसमुंडा ने 38.5 मिलियन टन तथा दीपका ने 26.3 मिलियन टन कोयला उत्पादन करते हुए कंपनी के कुल उत्पादन में लगभग 74 फीसदी का योगदान दिया।

ओबीआर में एसईसीएल ने इस वर्ष ऐतिहासिक नतीजे दिए हैं तथा कंपनी पिछले वर्ष के कुल ओबीआर को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है । स्थापना से अब तक के सर्वाधिक वार्षिक ओबीआर की तरफ बढ़ रही है सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मण्डल ने इस उपलब्धि  के लिए एसईसीएल टीम को बधाई दी है।

Previous articleFORMER DEPUTY TS SINGHDEO: सिंहदेव की नजर में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत, लेकिन खुद नहीं लड़ सकेंगे लोकसभा चुनाव
Next articleSurguja University: परीक्षा में शून्य नंबर देने पर सरगुजा विश्वविद्यालय का छात्र-छात्राओं ने किया घेराव, पुलिस से झूमाझटकी भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here