रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने यहां  दावा किया है कि हम 75 पार के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं। पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा रहा है इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है।

कुमारी सैलजा ने पत्रकारों से कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है। भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं। हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने पिछले पांच सालों में गरीबी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। हमने 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं.

सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है। हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे। महिलाओं को विश्वास केवल कांग्रेस के साथ है

Previous articleपीएम मोदी बोले, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का शुरू हो चुका है काउंटडाउन
Next articleबाल दिवस पर लघु भारत को किया प्रतिबिंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here