बिलासपुर । होनहार बिरवान के होत चिकने पात ।इस कहावत को शिवांग गुप्ता ने चरितार्थ कर दिखाया है। जेईई मेंस में 99.39 परसेंटाइल अंक अर्जित कर जिले शैक्षणिक संस्थान सहित परिवारजनों का मान बढ़ाया है। शिवांग का लक्ष्य आईआईटी है, जिसके लिए तैयारी में जुट गए हैं।

बचपन से ही मेधावी छात्र शिवांग गुप्ता की प्राथमिक शिक्षा सूरजपुर में हुई। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए बिलासपुर केपीएस स्कूल में दसवीं बारहवीं की शिक्षा ग्रहण की। बोर्ड परीक्षाओं में वे स्कूल में टॉपर रहे।दसवीं की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत व 12वीं सीबीएससी बोर्ड में 96.2 फ़ीसदी अंक अर्जित किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। सोमवार को देर रात एनटीए ने जेईई मेंस फर्स्ट अटेम्प्ट का रिजल्ट जारी किया,जिसमें शिवांग गुप्ता ने 99.39 परसेंटाइल अंक अर्जित किया है। ।शिवांग पत्रकार अजय गुप्ता, पार्वती गुप्ता के सुपुत्र हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ऑक्सीडेशन कोचिंग क्लासेस बिलासपुर के शिक्षक अरविंद सर व चंदन सर के मार्गदर्शन, माता-पिता की प्रेरणा के साथ आईआईटियन बहन शालिनी गुप्ता को देते हैं। शिवांग की बहन शालिनी आईआईटी रुड़की में अध्यनरत है , जिनका उन्हें भरपूर मार्गदर्शन मिला है।शिवांग जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।इसके पश्चात उनका लक्ष्य यूपीएससी का है। इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

कोचिंग व स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मान
ऑक्सीडेशन कोचिंग क्लासेस के प्रबंधक अरविंद सर, सहप्रबंधक चंदन सर सहित अन्य शिक्षकों ने शिवांग की उपलब्धि पर बधाई देते हुए सम्मान किया है।इसी तरह कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रुनकी अंबष्ट व प्राचार्य रमन मिश्रा ने एक समारोह में बुधवार को सम्मान करते हुए बताया कि शिवांग प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं।10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड में टॉप कर स्कूल को गौरवान्वित किया तो वही देश की कठिन प्रतियोगी परीक्षा जेईई मेंस में 99.39 परसेंटाइल अंक अर्जित कर मान बढ़ाया है। स्कूल प्रबंधन ने मोमेंट ओवर गुलदस्ता भेंट कर शिवांंग का सम्मान किया

Previous articleउद्योगपति आनंद महिंद्रा का दिल छू लिया जशपुर की इस दिव्यांग लड़की ने, दोनों हाथ नहीं फिर भी हौसला इतना कि रच रही अपनी दुनिया
Next articleकेन्द्र में जुमलों वाली सरकार , बजट से देश में असमानता बढ़ेगी – अमरजीत कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here