सूरजपुर। Silver Jubilee of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य स्रथापना के रजत जयंती समारोह का आगाज 20 अगस्त को सूरजपुर जिले में होने जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है। तिलसिवां रोड, अटल कुंज के समीप विशाल मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
Silver Jubilee of Chhattisgarh: रविवार को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधायक श्री मरावी ने आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थाओं को समयबद्ध और त्रुटिरहित करने पर जोर दिया ताकि रजत महोत्सव का यह अवसर ऐतिहासिक और यादगार बन सके। कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात और अन्य सुविधाओं को लेकर व्यापक स्तर पर काम चल रहा है।

