Smoking in Train : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन के AC कोच में खुलेआम सिगरेट पीती नजर आ रही है। जब सहयात्रियों ने उसे रोका और डिब्बे से बाहर जाकर धूम्रपान करने को कहा, तो उसने न सिर्फ मना किया, बल्कि उल्टा उनसे बहस करने लगी। महिला कैमरे पर चिल्लाते हुए कहती है, “पुलिस को बुलाओ, मैं नहीं जा रही बाहर।”

 Smoking in Train : वीडियो में दिख रहा है कि महिला न सिर्फ धूम्रपान कर रही थी, बल्कि रोकने पर यात्रियों से तीखी बहस भी कर रही थी। जब एक यात्री ने उसे सिगरेट पीने से मना करते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसने तुरंत रिकॉर्डिंग बंद करने को कहा, लेकिन खुद को सही ठहराती रही। यात्रियों ने उसे बाहर जाने को कहा तो महिला ने जवाब दिया, “तुम्हारे पैसों की नहीं फूंक रही हूं।”

Smoking in Train : रेलवे अधिनियम की धारा 167 के तहत ट्रेनों के अंदर धूम्रपान पूरी तरह से वर्जित होता है। ऐसा करना न केवल कानूनन जुर्म है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और कोच सभी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबंध होता है।

सोशल मीडिया पर नाराज़गी

वीडियो वायरल होते ही X (पूर्व ट्विटर) पर यूजर्स की नाराजगी फूट पड़ी। @DrHalaswami ने लिखा- ऐसे लोगों को ट्रेन और बस यात्रा से ब्लैकलिस्टेड किया जाना चाहिए। @SiD_S ने कहा: 1 लाख की पेनल्टी लगाओ तब समझ आएगा। @AkhandaBharat ने लिखा: “ये देश के लिए शर्मनाक है। इसे हमेशा के लिए सार्वजनिक परिवहन से बैन करो।

X पर रेलवे की प्रतिक्रिया

रेलवे सेवा के आधिकारिक X हैंडल ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी किसी भी स्थिति में 139 या RPF हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत शिकायत करें।धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 167 के तहत जुर्माना, जेल या दोनों की सजा हो सकती है। इस अधिनियम के तहत यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि मानी गई है।

https://x.com/tusharcrai/status/1967441565795897443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1967441565795897443%7Ctwgr%5E690f9ad29a08215d9a9785422bc77ec2cf2ee725%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftheruralpress.in%2F2025%2F09%2F17%2Fwomen-smoking-in-train-video-of-a-woman-smoking-in-an-ac-coach-goes-viral%2F

Previous articleCG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की सौजन्य मुलाकात
Next articleBJP Leader Video Viral :  उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी से किया गया निष्कासित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here