अम्बिकापुर। समाजसेवी संस्था अनोखी सोच ने सांडबार स्थित वनदेवी मंदिर में गरीब परिवार की बेटी का विवाह बाल्को, कोरबा निवासी गोविंद से करवाकर अनुकरणीय कार्य किया है। स्थानीय मठपारा निवासी गरीब परिवार की बेटी पायल की शिक्षा-दीक्षा में भी अनोखी सोच संस्था ने आर्थिक  सहयोग किया था। उसे स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज एवं कंप्यूटर की शिक्षा के तहत पीजीडीसीए की डिग्री दिलाई  थी। वर-पक्ष की तरफ से 20-25 बाराती इस विवाह के साक्षी बने। 

 इस वैवाहिक कार्यक्रम में अनोखी सोच संस्था के पंकज चौधरी, अभय साहू, संजु चटर्जी,राकेश अग्रवाल, मोती ताम्रकार, बनाफर, भोला रक्सेल ,देव कुमार सत्यम, सुरज, मिथलेश, विशाल साहू, विकाश, अंकित केरकेट्टा, गोपी, समित मुण्डा, रमेश, विजय राजवाड़े, भोला सोनी, कार्तिक मिंज, उमेश किस्पोट्टा, निशांत, एवं राजा बाबु शामिल हुए।

Previous articleजशपुर में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण,  आरोपियों की तलाश
Next articleकिसकी सरकार ? आज शाम 5 बजे आएंगे एक्जिट पोल के नतीजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here