बिलासपुर। Stay on collector’s order: नवागढ़ के जनपद अध्यक्ष को पद से हटाने बेमेतरा कलेक्टर के आदेश पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने 3 सप्ताह बाद अगली सुनवाई निर्धारित की है।
Stay on collector’s order: बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की निर्वाचित अध्यक्ष अंजलि मार्कण्डेय के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष व अन्य ने कुछ आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों के आधार पर जिला प्रशासन ने नोटिस देते हुए याचिकाकर्ता को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।
Stay on collector’s order: इस आदेश के खिलाफ पहले याचिकाकर्ता ने कमिश्नर दुर्ग को आवेदन दिया। इसमें प्रतिकूल आदेश आने पर इन्होंने हाईकोर्ट में अधिवक्ता शैलेन्द्र बाजपेयी के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में बताया कि उन्हें नोटिस की प्रति ही नहीं दी गई, जिसमें लगे हुए आरोपों का उल्लेख किया गया था। हाईकोर्ट ने अंतिम सुनवाई तक कलेक्टर के आदेश पर रोक लगा दी।

