सूरजपुर। Subhash chowk eviction: राष्ट्रीय राजमार्ग, सुभाष चौक और भैयाथान रोड में सड़क चौड़ीकरण के चलते प्रशासन द्वारा जमींदोज की गई दुकानों के प्रभावित व्यापारियों के पुनर्व्यवस्थापन को लेकर नगर पालिका सूरजपुर में सक्रिय पहल शुरू हो चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े के नेतृत्व में 5 जून को प्रेसिडेंट-इन-काउंसिल की विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रभावितों की सूची तैयार करने और उनके समुचित व्यवस्थापन पर निर्णय लिए जाएंगे।

Subhash chowk eviction: बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित संबंधित पार्षदगण और अधिकारी भाग लेंगे। बताया गया है कि बैठक का मुख्य एजेंडा पारदर्शी और न्यायसंगत पुनर्व्यवस्थापन प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। इसमें प्रभावितों की सूची, निर्माण कार्यों में बाधा बनी दुकानों का स्थानांतरण और वार्ड-5 की गलियों में सड़क सीमांकन जैसे विषयों पर विचार होगा।

Subhash chowk eviction: नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े ने पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाने पर ज़ोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुनर्व्यवस्थापन को लेकर सभी आवश्यक प्रस्ताव पारित किए जाएं। वहीं,व्यवस्थापन को लेकर राजनीतिक हलकों में श्रेय लेने की होड़ भी तेज हो गई है।अब नगरवासियों की निगाहें 5 जून को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक पर टिकी हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि प्रभावित व्यापारियों को शीघ्र राहत मिलेगी।

Subhash chowk eviction:  इससे पूर्व सोमवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेश गोयल व पार्षदो ने भी व्यवस्थापन को लेकर अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें प्रभावित व्यापारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई थी।

Previous articleAge of artificial intelligence :  बस 10 करोड़ रह जाएगी दुनिया की आबादी , AI रच रहा है बड़ी सजिश
Next articleStampede at Chinnaswamy: बंगलुरू की जीत के जश्न से पहले  चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, महिला समेत 7 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here