रायपुर। Summer vacation in schools : छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। नया आदेश 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक लागू होगा। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखकर लिया गया है।
Summer vacation in schools: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त और अशासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा। हालांकि, यह अवकाश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। विभाग ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जारी आदेश की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।
Summer vacationin schools: अप्रैल माह में ही प्रदेश का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। सुबह 9-10 बजे से ही लू और चिलचिलाती धूप का ऐसा कहर शुरू हो जाता है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

