अंबिकापुर । राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 बच्चों की मौत के मामले में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया गया है। एक शिशु रोग और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। 5 दिसंबर को अस्पताल के एसएनसीयू में चार् नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
घटना के 1 हफ्ते बाद स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने आज आदेश जारी करते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह को पद से हटा दिया। उनकी जगह डॉक्टर आर्य कन्या चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। इस मामले में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाई। वह ड्यूटी से गायब रहे और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू एक्का को भी निलंबित कर दिया गया है। उन पर भी ड्यूटी ठीक से नहीं करने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को सुबह जैसे ही अस्पताल में 4 नवजात बच्चों की मौत की खबर आई , बवाल मच गया था। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह जिले का मेडिकल कॉलेज होने के कारण राज्य भर में इस घटना की चर्चा शुरू हो गई थी। स्वास्थ मंत्री श्री सिंह देव खुद मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने जांच टीम की घोषणा करते हुए 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है इस रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सा अधीक्षक को हटाया गया है और 2 डॉक्टरों को निलंबित किया गया है।