• मंडल की कार्यसमिति घोषित
सूरजपुर। Surajpur BJP:  संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति को धार देने सूरजपुर भाजपा शहर मंडल की कार्यसमिति औपचारिक रूप से घोषित की गई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी की उपस्थिति में अटल कुंज सूरजपुर स्थित भाजपा कार्यालय में यह घोषणा की गई।

Surajpur BJP:  सामाजिक समरसता और संगठनात्मक संतुलन को प्राथमिकता देते हुए गठित इस कार्यसमिति में प्रमोद तायल, असरफ इराकी, शिवशंकर साहू ‘पौधा’ एवं श्रीमती सरोज साहू को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। दो महामंत्री राजू देवांगन एवं नीरज जिंदिया संगठन के संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप सोनी को दी गई है।वहीं मंत्री पद पर अजय सिंह, हिमांशु जैन, श्रीमती कौशिल्या सिंह एवं श्रीमती धनकुमारी को नियुक्त किया गया। मीडिया संचालन की कमान बजरंग राजवाड़े संभालेंगे, जिनके सहयोग में संदीप जायसवाल सह मीडिया प्रभारी होंगे।

Surajpur BJP:  कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी आशीष गुप्ता व श्रीमती कंचन सोनी (सह प्रभारी) को दी गई है। सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में तुषार ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नई कार्यसमिति में कुल 45 सदस्यों को शामिल किया गया है। मंडल अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से सूरजपुर शहर मंडल संगठनात्मक रूप से नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Previous articleAmrit Bharat Station: अमृत भारत स्टेशनों में शामिल अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
Next articleJyoti Jasoos: पाक दूतावास में दोस्ती, आसानी से मिला पाकिस्तान-चीन का वीजा, जांच एजेंसी की रडार पर ऐसे आई ज्योति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here