सूरजपुर। Sushasan Tihar:  छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन तिहार अंतर्गत सूरजपुर जनपद पंचायत ने योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगो की शिकायतों के त्वरित समाधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कुल 12,416 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें से सभी का समाधान कर दिया गया है। इनमें केवल 116 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे जबकि शेष 12,300 आवेदन योजनाओं की मांगों से जुड़े रहे।

Sushasan Tihar:  जनपद पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद सिंह के अनुसार प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से मनरेगा मजदूरी भुगतान, निर्माण कार्यों के बकाया और अन्य लंबित भुगतान शामिल थे। इन्हें प्राथमिकता से सुलझाया गया। योजना अंतर्गत मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 5,498, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2,658 शौचालय निर्माण, पेंशन के लिए 475 और राशन कार्ड हेतु 347 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

Sushasan Tihar:  सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई से 29 मई तक सूरजपुर जनपद के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें अब तक जयनगर पंचायत में शिविर लगाया गया है जबकि बसदेई, करवां, लटोरी, कल्याणपुर, केतका और कंदरई में आगामी दिनों में शिविरों का आयोजन होना है। सूरजपुर जिले की यह सबसे बड़ी जनपद है, जिसमें 107 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इतने बड़े क्षेत्र में मात्र 116 शिकायतें आना प्रशासन की सक्रियता और योजनाओं की बेहतर पहुंच को दर्शाता है। सूरजपुर जनपद लगातार योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाकर अपनी कार्यशैली से प्रदेश में एक सशक्त पहचान बना रहा है।

Previous articleBilasapur airport: बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के मामले में हाई कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, जनता सब देख रही
Next articleSushasan Tihar: दूरस्थ गांव कुंवारपुर में उतरा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर , उमड़ पड़े ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here