सूरजपुर। Suspended: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों की आकस्मिक चेकिंग के दौरान ड्यूटी से गायब मिले प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल व आरक्षक सरफराज अहमद को निलंबित  कर दिया है।

Suspended: बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से दोनों अनुपस्थित पाए गए प्रधान आरक्षक व आरक्षक के इस गैरजिम्मेदाराना एवं स्वेच्छाचारिता पूर्ण कृत्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सूरजपुर संबद्ध कर दिया है। इसकी जांच एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी को सौंपी गई है।

Previous articleDivisional meeting of BJP: जमवाल और  पवन साय ने 3 घंटे की मैराथन बैठक में मंत्री -विधायकों से की वन टू वन चर्चा
Next articleED Raid against IAS Sanjeev Hans: आईएएस संजीव हंस के 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 60 करोड़ के शेयर मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here