


सराफा व्यवसायी क्यों नही दे पा रहे वास्तविक चोरी की जानकारी?
घर-मकान संयुक्त होने के बावजूद हुई चोरी पर भी लगाई जा रही अनेक शंका
मुंगेली। नगर के मध्य स्थित सोनार पारा के रामगोपाल सोनी के यहां बीती रात लाखों रुपए के सोने जेवरात की चोरी हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना करती रही। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज निकाले गए स्पेशल डॉग से भी मदद ली गई।
नगर के मध्य होने वाली सबसे बड़ी चोरी के रूप में देखा जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रामगोपाल सोनी अपने घर पर सोए थे सुबह उठकर देखने पर उन्हें अपने अपने घर में रखे तिजोरी एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और सारे तिजोरी माल गायब था उसने अपने पुत्र को इस संबंध में जानकारी दें पुत्र ने पुलिस को सूचित किया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश करने में जुटी हुई है अब तक चोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है

