न्यूयॉर्क।T20 World Cup : भारतीय टीम आज से अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभियान शुरू करने जा रही है। पहले मुकाबले में आज भारत के सामने आयरलैंड की टीम होगी। दोनों टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे शुरू होगा। भारतीय टीम अपने मुहिम की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीँ आयरलैंड भी कमजोर टीम नहीं है । वह बड़ा उलटफेर करने में माहिर है।
कौन किस पर भारी
T20 World Cup : भारत और आयरलैंड के बीच टी20I हेड-टू-हेड मुकाबले के रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारत का रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमों का टी20 फॉर्मट में कुल सात बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।
जानें पिच का मिज़ाज
T20 World Cup: न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम का पिच धीमा और बाउंस से भरा होगा। इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी जिसके बाद धीरे धीरे फिरकी गेंदबाज हावी होते जाएंगे। ये मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की सम्भावना है।

